• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन।

Published on: 23 Dec 2025

आईजीयू में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन।

 

गणित केवल संख्याओं और समीकरणों का विषय नहीं, बल्कि मानव बुद्धि, तर्क और सृजनशीलता की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है। इसी महान परंपरा को सम्मान देने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। गणित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सतीश खुराना ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर असीम मिगलानी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में श्रीनिवास रामानुजन के जीवन संघर्ष, उनकी विलक्षण प्रतिभा और गणित में उनके अतुलनीय योगदान को अत्यंत भावपूर्ण एवं विद्वत्तापूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों, औपचारिक शिक्षा की कमी और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद रामानुजन ने अपने आत्मविश्वास, निरंतर अभ्यास और मौलिक सोच के बल पर विश्व के महान गणितज्ञों में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेकर कठिनाइयों को अवसर में बदलें और अनुसंधान एवं नवाचार के पथ पर आगे बढ़ें।

इस अवसर पर डॉ. महावीर सिंह बड़क ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और कृतित्व पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने रामानुजन के प्रारंभिक जीवन, उनके संघर्ष, संख्या सिद्धांत, अनंत श्रेणियों, सतत भिन्नों तथा मॉड्यूलर फॉर्म्स में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रामानुजन के गणितीय सूत्र आज भी आधुनिक गणित, भौतिकी और कंप्यूटर विज्ञान में उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उनका व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और अत्यंत प्रेरणा स्पर्द रहा।

कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवास रामानुजन के जीवन एवं गणित में उनके योगदान पर आधारित एक प्रेरणादायी वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) का प्रदर्शन किया गया। इस वृत्तचित्र ने दर्शकों को रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन, उनकी साधना और उनकी असाधारण गणितीय प्रतिभा की यात्रा से रूबरू कराया। विद्यार्थियों ने इस प्रस्तुति को अत्यंत रुचि एवं एकाग्रता के साथ देखा, जिससे उनके मन में गणित के प्रति नई समझ और सम्मान विकसित हुआ। कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. अंकित, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. विपिन कुमार तथा डॉ. कृष्ण दत्त, पवन, विनोद की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिक्षकों ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की शैक्षणिक गरिमा को और अधिक सुदृढ़ किया। निःसंदेह, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस का यह समारोह श्रीनिवास रामानुजन की अमर विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि था और भारतीय गणितीय परंपरा, विद्यार्थियों के भीतर अनुसंधान की भावना, नवाचार की प्रवृत्ति और आत्मविश्वास को जाग्रत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ।