• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में मनाया गया वीर बाल दिवस।

Published on: 26 Dec 2025

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में छात्र कल्याण विभाग द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबज़ादों साहिबज़ादा फ़तेह सिंह एवं साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि पूरा देश गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों की अतुलनीय कुर्बानियों के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फ़तेह सिंह ने अत्यंत कम आयु में धर्म और मानवता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने साहिबज़ादों के चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में कुलसचिव ने बताया कि जब माता गुजरी जी के साथ दोनों साहिबज़ादे गुरु गोबिंद सिंह जी से बिछुड़ गए थे, तब उन्हें मुगल सेना द्वारा बंदी बना लिया गया। इस्लाम स्वीकार न करने पर दोनों साहिबज़ादों को अत्यंत कम आयु में जीवित दीवार में चिनवा दिया गया। उनका यह बलिदान देश में जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध एक सशक्त संदेश बना और सत्य, साहस एवं मानवता की अमूल्य विरासत प्रस्तुत की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है, जिससे युवाओं को राष्ट्रभक्ति और धर्मरक्षा की प्रेरणा मिलती रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सुशांत यादव, सहायक निदेशक, युवा कल्याण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. नवीन पिपलानी, डॉ. संजीव, वित्त अधिकारी अनिल कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, डॉ. विपिन कुमार (अध्यक्ष, भूगोल विभाग), डॉ. जयपाल (छात्रावास वार्डन), डॉ. मंजू पुरी (विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग), सुरेंद्र सिंह (एस.डी.ओ.) सहित विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फ़तेह सिंह के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।