Published on: 20 Dec 2025
आईजीयू में पीएचडी में आवेदन करने की तिथि 30 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में सत्र 2025-26 के पीएचडी के दाखिलों के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.igu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। प्रवेश परीक्षा 01 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी एवं 02 जनवरी 2026 को परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा। प्रथम मेरिट लिस्ट 05 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। प्रथम फिजिकल काउंसलिंग 6 जनवरी 2026 को होगी। पीएचडी में प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी विषयों के पाठ्यक्रम, सीटों का विवरण एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दाखिला विवरणिका से देख सकते हैं।