Published on: 19 Dec 2025
आईजीयू और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीच एमओयू साइन।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी एवं हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीच अनुसंधान, शैक्षणिक गतिविधियों, कार्यशालाओं आदि में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया। आईजीयू विश्वविद्यालय के की तरफ से अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार वहां पहुंचे एवं हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार एवं कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
आईजीयू कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं के बीच इस प्रकार के एमओयू के द्वारा शैक्षणिक सहयोग पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा और अनुसंधान एवं शिक्षा में मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में सकारात्मक कुशलता को निखारते हुए विश्वविद्यालय की शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों में समग्र रूप से रुचि को बढ़ावा देना है ताकि शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी दोनों विश्वविद्यालयों के संसाधनों का प्रयोग करते हुए नए शोध कार्य कर सके।
आईजीयू कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि इस प्रकार के एमओयू विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अनुसंधात्मक कार्यों में निरंतर बढ़ावा देने के लिए सहायक सिद्ध होंगे।
अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि इस एमओयू के द्वारा आईजीयू एवं हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के शिक्षक आपस में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र विकास और अनुसंधान में हो रहे विकास से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं अनुसंधात्मक प्रक्रियाओं एवं सम्मेलन सेमिनार, शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान आदि में एक दूसरे का परस्पर सहयोग करते हुए सभी गतिविधियों का लाभ प्राप्त कर परामर्श अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों के बौद्धिक जीवन और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगा। इस अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ से प्रोफेसर गुंजन गोयल, प्रोफेसर सुनिता श्रीवास्तव, प्रोफेसर नीलम सांगवान, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।