• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में राज्य स्तरीय प्री-आरडी ट्रायल का समापन।

Published on: 18 Sep 2025

आईजीयू में राज्य स्तरीय प्री-आरडी ट्रायल का समापन।* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राज्य स्तरीय प्री-आरडी ट्रायल्स का भव्य आयोजन किया गया। इस ट्रायल्स में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से आए एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत, भिवानी, महेन्द्रगढ़, पटौदी, फरीदाबाद और सोहना से आए स्वयंसेवकों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की। इन स्वयंसेवकों के साथ उनके एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए, जिससे कार्यक्रम को और अधिक गरिमामयी बनाया गया। विश्वविद्यालय स्तरीय प्री-आरडी ट्रायल्स में चयनित स्वयंसेवकों ने इस राज्य स्तरीय आयोजन में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। पूरे दिन परिसर का वातावरण उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय रहे। उन्होंने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी और कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह का इस बड़े आयोजन के सफल संचालन हेतु विशेष धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने आईजीयू की एनएसएस इकाइयों की मेहनत और समर्पण की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं को अनुशासन और सेवा भावना के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की राह दिखाता है। विशिष्ट अतिथि राज्य एनएसएस अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार ने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिता और देशभक्ति की भावना को हमेशा बनाए रखें। वहीं, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से आए यूथ ऑफिसर श्री मनोज कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ युवाओं में आत्मविश्वास, एकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। श्री विशाल सैनी की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया। निर्णायक मंडल में एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो. नीरज चौहान, महार्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना से प्रो. रचिन सूरी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हंसका से संगीत पीजीटी सुश्री संजीता शामिल रहे। निर्णायकों ने स्वयंसेवकों के प्रदर्शन को परखने के लिए विभिन्न मानकों का उपयोग किया। चयन प्रक्रिया दौड़, परेड, शारीरिक दक्षता, सांस्कृतिक गतिविधियों और साक्षात्कार के आधार पर की गई। इस दौरान श्री योगेश चौधरी और श्री अमित शर्मा ने ड्रिल इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई और स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्रो. करन सिंह, प्रो. अदिति शर्मा, प्रो. दीपक गुप्ता, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. बलदेव, डॉ. सुरेंद्र और डॉ. वीरेंद्र ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ. प्रियंका रंगा, डॉ. अनीता, डॉ. संदीप कुमार और डॉ. अमनदीप ने किया। एनएसएस क्लर्क मंजीत, अंकित और मनमोहन ने पूरे आयोजन में आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन और क्लेरिकल कार्य संभालकर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मुकेश कुमार रहे। उनके कुशल मार्गदर्शन और समन्वय से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसे ट्रायल्स न केवल युवाओं की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी प्रदान करते हैं। एनएसएस के इस राज्य स्तरीय प्री-आरडी ट्रायल्स ने न केवल स्वयंसेवकों को अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि हरियाणा का युवा वर्ग देश की प्रगति और समाज की सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित है।