Published on: 09 Oct 2025
*करवा चौथ की पूर्व बेला पर मेहंदी प्रति स्पर्धा का आयोजन।*
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में छात्र कल्याण विभाग के द्वारा करवा चौथ त्यौहार की पूर्व संध्या के अवसर पर एक मेहंदी प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें करीब 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने स्टाफ शिक्षिकाओं एवं दूसरे विद्यार्थियों को मेहंदी लगाई।
कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर 18, रेवाड़ी के अंग्रेजी विभाग से डॉ. पूनम मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के सदस्य के तौर उपस्थित रही।
प्रतियोगिता कमेटी की संयोजक डॉ. दीप्ति यादव ने कहा कि करवा चौथ का त्यौहार भारतीय परंपरा के अनुसार बनाया जाता है जिसमें सभी महिलाएं अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं।
ज्यूरी कमेटी के अन्य सदस्य डॉ. सविता श्योराण, डॉ. रितु बजाज, डॉ. रीना हुड्डा ने भी अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता कमेटी के सदस्य डॉ. स्नेह लता, डॉ. मोनिका यादव, डॉ. कविता यादव, डॉ. संगीता यादव ने कार्यक्रम का संचालन बड़ी बखूबी से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। मेहंदी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर नीतू और वर्षा, द्वितीय स्थान पर पायल और शिवानी, तृतीय स्थान पर मुस्कान और मानसी रही। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।