• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन।

Published on: 13 Oct 2025

*मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन।* 


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर से मीरपुर गाँव एवं राजकीय उच्च विद्यालय मीरपुर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने मनोविज्ञान विभाग के इस प्रयास की सराहना की और छात्रों को समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए ताकि समाज में सभी को जागरूक किया जा सके। रैली का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा मानसिक समस्याओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने “खुलकर करलो दिल की बात 

ग़म की ना होगी बरसात”, “जीवन उसका है खुशहाल जिसने जाना दिल का हाल” जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान नेशनल टास्क फोर्स अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए आत्महत्या से निपटने संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी।

रैली के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों और विद्यालय के बच्चों से संवाद कर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन, और सकारात्मक सोच अपनाने के उपायों के बारे में बताया। साथ ही आत्महत्या-निवारण के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने यह संदेश दिया कि किसी भी कठिन परिस्थिति में चुप रहने के बजाय अपने प्रियजनों, शिक्षकों या विशेषज्ञों से खुलकर बात करना चाहिए। भावनाओं को साझा करना और समय पर सहायता लेना ही जीवन को बेहतर दिशा देने का सबसे प्रभावी उपाय है। विभाग के छात्रों ने विद्यालय में पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं — जैसे तनाव नियंत्रण, आत्मविश्वास विकास, और आत्महत्या-निवारण — पर संदेश दिए। विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का समन्वय विभाग सदस्य डॉ. संदीप कुमार डॉ. सतीश कुमार व रोहित कुमार ने किया। साथ ही विश्वविद्यालय सदस्य श्री अनिल कुमार, श्री संजीव कुमार और श्री मोहित रेवड़ी भी मौजूद रहे । 

रैली का समापन मीरपुर गाँव के सरकारी विद्यालय में हुआ, जहाँ विद्यार्थियों ने अनेक गतिविधियाँ और जागरूकता वार्ता प्रस्तुत की। अंत में, सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देंगे।